अब शाहरूख खान की तुलना दाऊद से

kailash vijayvargiya compared Shah rukh khan to daud
एक तरफ जहां लाखों दिलों पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और दूसरी तरफ आतंक का पर्याय मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम भला दोनों की क्या तुलना एक तरफ जहां भारत का सितारा तो दूसरी तरफ भारत का भगोड़ा लेकिन राजनीति है और राजनीतिज्ञ है कि दोनों के बीच तुलना कर ही देते हैं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ ऐसा ही किया है अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करने निकले शाहरुख खान जब ट्रेन से उतरे तो ना सिर्फ रेलवे स्टेशन बल्कि आसपास का इलाका भी उनकी एक झलक देखने के लिए उतावला हुआ जा रहा था बस इसी भीड़ के आधार पर कैलाश विजयवर्गीय ने वह विवादित बयान दे डाला जिसने हर भारतवासी के दिल को दुखा दिया है उन्होंने कहा कि अगर दाऊद भी आ जाए तो इतनी ही भीड़ होगी अब नेता जी को कौन समझाए कि कहां दाऊद और कहां शाहरुख खान दोनों में भला क्या तुलना और क्या समानता वही चुनाव चल रहे हैं तो विपक्षी दलों को भी हमला करने में फायदा नजर आया लिहाजा कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कैलाश विजयवर्गीय पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर भी इतनी भीड़ होती है तो क्या वह मोदी की तुलना भी दाऊद से कर रहे हैं राजनेताओं को यह बात समझनी चाहिए की जनता उनको अपना नेता चुनती है तभी वह राजनेता बनते हैं लिहाजा उनको कुछ बोलने के पहले यह बात सोच लेनी चाहिए कि जिस जनता ने उन्हें चुना है उसको उनकी बात सुनकर क्या महसूस होगा और वह उनके बारे में क्या सोचेगी जिस दिन राजनेता ऐसा सोच लेंगे उसी दिन ना सिर्फ राजनेताओं की बातों में संयम आ जाएगा बल्कि राजनीति में सुचिता भी आ जाएगी।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *