कानपुर ट्रेन हादसे का आतंकी कनेक्शन

क्या कानपुर में हुए ट्रेन हादसे का कोई आतंकी कनेक्शन था क्या कानपुर ट्रेन हादसे के पीछे आतंकी संगठन आई एस आई और दाऊद की मिली जुली साजिश थी और सबसे बड़ा सवाल कि क्या पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारतीय रेलवे को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं तो मिल रहे संकेतों से इन सब का जवाब हां हो सकता हैisi and daud ibrahim involve in kanpur accident आपको याद होगा बीते 20 नवंबर को कानपुर में इंदौर पुखरावा एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हुआ था शुरुआती जांच में किन्हीं कारणों से रेलवे ट्रैक टूटने की घटना सामने आई थी लेकिन अब बिहार के मोतिहारी में पकड़े गए 3 लोगों में से एक शख्स ने खुलासा किया है कि कानपुर ट्रेन दुर्घटना के पीछे आतंकी संगठन है नेपाल में बैठे एक शख्स ने उसे इस घटना के पहले बिहार में ट्रैक को ट्रेन गुजरते समय बम से उड़ाने के लिए 3लाख रुपए दिए थे उसने यह भी खुलासा किया  कानपुर में हुई ट्रेन दुर्घटना के पीछे भी बिहार के उसी के गिरोह का हाथ है मोतिहारी के एसपी जितेंद्र राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहां है की इस मामले में पकड़े गए लोगों से मिली जानकारी रेलवे और आईबी को दे दी गई है आपको बता दें कि कानपुर दुर्घटना के पहले ऐसी ही कोशिश बिहार में की गई थी जिसमें चाचा भतीजे को ट्रेन गुजरते समय ट्रैक उड़ाने के लिए पैसे दिए गए थे लेकिन असफल होने पर दोनों की हत्या कर दी गई थी बिहार से हुए इस ताजा खुलासे के बाद अब आईबी आरपीएफ बिहार पुलिस एटीएस की अलग अलग टीमें जांच में जुट गई है बताया जाता है की जांच सही दिशा में हो इसके लिए सभी टीमों की एक समन्वयक टीम बनाई गई है जो अलग-अलग टीमों को मिली जानकारी को एक दूसरे से साझा करेगी शुरुआती जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि इस पूरे खेल के पीछे दुबई में बैठे किसी मास्टरमाइंड का हाथ है क्या उस मास्टर माइंड के पीछे दाऊद और आई एस आई हैं सवाल कई हैं लेकिन यह साफ हो गया है की कानपुर ट्रेन दुर्घटना साधारण घटना नहीं थी बल्कि इसके पीछे सोची-समझी और महीनों से तैयार की जा रही आतंकी साजिश का ताना-बाना थी जिसकी पूरी पटकथा दुबई पाकिस्तान और नेपाल में बैठकर रची गई इसीलिए भारतीय खुफिया एजेंसी हर वह कड़ी तलाश रही है जो इस साजिश के ताने बाने  के पर्दाफाश में सहायक हो सकती है

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *