मौत की आख़िरी सेल्फी
अगर आप खतरनाक स्टंट की सेल्फी लेने के शौकीन है तो सावधान हो जाइए कहीं कोई सेल्फी आपकी मौत की आखिरी सेल्फी ना हो जाए यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं दिल्ली में ऐसे ही दो युवक सेल्फी लेने के चक्कर में मौत को गले लगा बैठे|
दरअसल दिल्ली के पांडव नगर के रहने वाले दो युवक यश और शुभम सेल्फी लेने के खासे शौकीन थे और सेल्फी भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि खतरनाक स्टंट वाली उनकी मोबाइल में दर्जनों खतरनाक स्टंट की सेल्फी भी मौजूद थी यानि वह पहले भी ऐसे कारनामे अंजाम देते रहे थे लेकिन ऐसी ही एक सेल्फी लेने के चक्कर में मौत ने कब उन्हें अपना शिकार बना लिया यह उनको भी पता नहीं चला यश और शुभम दोनों अपने घर से कोचिंग जाने के लिए कह कर निकले थे लेकिन योजना काफी सोच समझकर एक खतरनाक सेल्फी लेने की उन्होंने अपने दोस्तों के साथ बनाई थी लिहाजा सेल्फी की उसी योजना को पूरा करने के लिए दोनों अपने पांच दोस्तों के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के निकट रेलवे ट्रेक पर पहुंचे वहां जाने के पहले उन्होंने एक दुकान से 13 सो रुपए किराए पर एक डी एसएलआर वीडियो कैमरा किराए पर लिया योजना यह थी कि रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर यश और शुभम उस समय सेल्फी लेंगे जब ट्रेन बिल्कुल उनके करीब पहुंच जाएं सेल्फी लेने के बाद दोनों बाएं और दाएं छलांग लगाएंगे और सामने खड़े उनके पांच दोस्त हर एंगल से उनके वीडियो बनाएंगे इस वीडियो को सोशल साइड पर डालकर अपनी बहादुरी लोगों को बताएंगे लेकिन जिस समय वह यह कारनामा अंजाम दे रहे थे उसी समय बगल वाले ट्रैक पर भी ट्रेन आ गई जिससे वह अपने ट्रैक से छलांग नहीं लगा सके और मौत के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने के चक्कर में मौत का शिकार हो गए और यह सेल्फी मौत से पहले की उनकी आखिरी सेल्फी बन गई इस घटना के बाद उनके पांच दोस्त इस बात की कसमकस में फंसे रहे की मौके से भाग जाएं या इस बारे में लोगों को बताएं जब इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने यश और शुभम के पांचों दोस्तों को फिलहाल रोक लिया है पूछताछ के बाद उन्होंने सेल्फी की जो योजना उन्होंने बताई उससे खुद पुलिस भी चौंक गई अब उनके कैमरों की जांच पड़ताल की जा रही है उधर यश और शुभम के घरवालों ने सारा ठीकरा उनके पांच दोस्तों पर तोड़ दिया है उनका कहना है की उनके दोस्त ही उनको लेकर अपने साथ रेलवे ट्रैक पर गए थे इसके पहले वह कभी रेलवे ट्रैक पर या उसी स्थान पर नहीं गया था जबकि उनके दोस्त अक्सर उस स्थान पर आया जाया करते थे वैसे आजकल युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज इस कदर है कि वह तरह तरह से सेल्फी लेने के चक्कर में लगे रहते हैं और सोचते हैं कि उनकी सेल्फी दूसरों से अलग हो और उससे उन्हें दोस्तों के बीच वाहवाही मिल सके लेकिन अगर आप हमारी यह खबर पढ़ रहे हो तो एक सबक हमेशा याद रखिएगा कि कभी भी ऐसी कोई स्टंट वाली सेल्फी लेने की कोशिश मत करिएगा जो आपके मौत की सेल्फी बन जाए साथ ही हम आपसे इतनी उम्मीद भी करते हैं कि आप अपने दोस्तों परिचितों को कभी भी ऐसा करते देखेंगे तो ना सिर्फ उन्हीं रोकेंगे बल्कि ऐसा ना करने के लिए समझाएंगे भी