चुनाव का बदरंग चेहरा,अब पत्नी को भी सरेआम नचाने की धमकी




dance

 इस वक्त चुनाव चल रहा है और हर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने सारे दांव अपना रहे हैं। जमानियाँ विधानसभा जहां से पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुख्य मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी सुनीता सिंह से है। ओमप्रकाश सिंह को समर्थन गहमर गाँव के प्रधान मीरा देवी के पति दुर्गा चौरसिया कर रहे हैं। इस बात से सुनीता सिंह के पति परीक्षित सिंह काफी तिलमिलाये हुए हैं। इसी तिलमिलाहट में पहले भी दुर्गा चौरसिया को समझाने का प्रयास किया लेकिन दुर्गा मन मिजाज से ओमप्रकाश सिंह के साथ खड़ा है। कुछ दिन पूर्व रात में परीक्षित सिंह व उनके भाई रगुवीर सिंह दुर्गा को फोन कर धमकी दी और कहा कि तुम्हारी प्रधानी हम देख लेंगे और प्रधानी कैसे होती है




तुमको चुनाव के बाद समझा देंगे और तुम नहीं तुम्हारी पत्नी प्रधान है इसलिए हम उसे नचायेंगे। यह बात दुर्गा चौरसिया के मोबाइल में रिकार्ड हो गयी थी। धमकी देने वाला गाँव का ही दबंग है  जिससे दुर्गा काफी डरा और सहमा था। यह आडियो रिकार्डिंग जब सोशल मीडिया के माध्यम से जब मीडियाकर्मियों के पास पहुँची तब दुर्गा ने हिम्मत दिखायी और पुलिस के पास पहुँच मामले की तहरीर दी। पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक आडियो वायरल हुआ है जिसमें गहमर की महिला प्रधानपति को परीक्षित सिंह नाम के व्यक्ति ने धमकी दी जिसमें महिला प्रधान के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही गयी है और होली के बाद महिला प्रधान को देख लेने की बात कही गयी है। प्रधानपति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *