मुलायम के बबुआ के साथ मिलकर प्रदेश को बर्बाद कर देना चाहते हैं- मायावती
बलिया: पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुश्री मायावती रविवार को बलिया में चुनावी जनसभा में जमकर सपा एवं भाजपा पर बरसीं। जिला मुख्यालय पर आयोजित चुनावी जनसभा में सुश्री मायावती ने कहा कि अपने पुराने दोस्त मुलायम के बबुआ के साथ मिलीभगत कर प्रदेश को बर्बाद कर देना चाहते हैं गुरु चेला। उनका इशारा नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तरफ था बसपा सुप्रीमों ने कहा कि भाजपा एवं सपा के सत्ता में आने की भूख प्रदेश को बर्बाद कर देगी परंतु बसपा उत्तर प्रदेश को बर्बाद नहीं होने देगी साम दाम दंड भेद की नीति से उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को सावधान किया कहा कि धन बल के आधार पर सर्वेक्षण तथा एग्जिट पोल से सावधान रहने की जरूरत है । उन्होंने सपा कांग्रेस के दागी चेहरों को वोट ना देने की अपील की । प्रदेश में जंगलराज, लूट , गुंडागर्दी, गुंडा टैक्स , सांप्रदायिक तनाव, हिंसा, हत्या ,बलात्कार की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बसपा ही उबार सकती है । प्रदेश में असुरक्षा व आतंक का माहौल बना हुआ है विकास आधा अधूरा पड़ा हुआ है जब की योजनाओं के प्रचार प्रसार पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा बीएसपी ने अनेक जनहित कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया था परंतु सपा की सरकार बनते ही उन्हीं योजनाओं का नाम बदलकर चलाया जा रहा है। अपार भीड़ को देखकर सुश्री मायावती ने कहा कि आज की जनसभा को देख कर भरोसा हो गया है कि बलिया के सभी सीटों पर बसपा उम्मीदवार विजयी होंगे तथा प्रदेश में बसपा की बहुमत की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में मोदी एवं अखिलेश का अहंकार टूट जाएगा क्योंकि प्रदेश की 22 करोड़ जनता में नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है । सपा के जंगलराज से लोग उब चुके हैं। मुस्लिम समाज के लोगों को उन्होंने सावधान किया कहा कि अगर मुस्लिम समाज सपा को वोट करता है तो इसका लाभ बीजेपी को मिलेगा। उन्होंने बीएसपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की मुस्लिम समाज से अपील में कहा कि मोदी और उनके चेले अमित शाह अब जनता को गुमराह नहीं कर पाएंगे । मंच पर बसपा सुप्रीमो का ब स पा के चीफ कोआर्डिनेट दिनेश चंद्रा व मदनराम जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राम नगर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी नारद राय फेफना से अंबिका चौधरी रसडा से उमाशंकर सिंह सिकंदरपुर से राज नारायण यादव, बैरिया से जवाहर वर्मा, बेल्थरा से घूराराम, बांसडीह से शिव शंकर चौहान ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Report- Radheyshyam Pathak