खूनी रिश्ते: बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद फांसी से झूल गया पिता
सीतापुर- जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहाँ एक पिता ने पहले अपनी बेटी को मौत के घाट उतारा और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घर वालों की माने तो युवक मानसिक रूप से बीमार था, जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया. मामला सुल्तानापुर गाँव के रहने वाले अंबर सिंह का है. रात के समय वह अपने परिवार के साथ सो रहा था. तभी वह रात में उठा और कमरे से फरसा निकाल कर ले आया. किसी को पता चलने के पहले ही उसने अपनी छोटी पुत्री दिपांशी पर बांके से हमला करने लगा . बेटी की चीख सुनकर माँ किरन देवी और दो अन्य बेटियां अंजली व प्रांजलि भी जग गई. माँ दोनों बेटियों को घर के बाहर ले आई.
किरन के शोर मचाने से गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए. लोगो को अपनी तरफ आते देख अंबर छत पर चढ़ गया और लोगों पर पथराव करने लगा. जिसकी वजह से लोग उसके पास नहीं पहुंच सके. उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कमरे की छत में फांसी लगा ली. जब कमरे से किसी की आवाज नहीं आ रही थी तो परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंबर फांसी के फंदे पर लटक रहा था. परिवार का कहना है कि मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज भी चल रहा था.