बलिया में खून का रिश्ता शर्मसार, भाई ने सरेआम बहन की गड़ासी से गला काट कर की हत्या
बलिया – बैरिया में खून के रिश्ते को कलंकित करते हुए भाई ने बड़ी बहन की हत्या सरेआम गड़ासी से गला काट कर कर दी। बेटी की हत्या की जानकारी मां ने पुलिस को दी। पुलिस ने हथियार समेत हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दोकटी थाना क्षेत्र अंर्तगत सूर्यभानपुर निवासी स्व. राम विचार पांडेय की बड़ी पुत्री तुलसी पति से तलाक के बाद मायके में रहती थी। मां के अनुसार लड़की की मानसिक स्थिति खराब चल रही थी। उसे खाना खिला कर एक कमरे में बंद कर दिया जाता था। रविवार की सुबह मां अपनी पुत्री तुलसी को दवा देने गई तो उसी रूम में दूसरा पुत्र दिवाकर पांडेय भी बैठा था। उसके शरीर पर खून के छीटे पड़े थे। यह देख मां अवाक रह गई। मां ने बेटे से पूछा कि यह खून कैसे लगा है, तो उसने कहा कि तू जिसे दवा देने आई हो मैंने तुलसी को मार दिया है। मां अंदर जाकर देखी तो बेटी की गर्दन कटी हुई थी। मां ने पुलिस चौकी लालगंज पर जाकर घटना की सूचना दी। प्रभारी जगदीश विश्वकर्मा व एसआई बृजेश यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गये। पुलिस टीम ने हत्यारा भाई दिवाकर पांडेय को हत्या में प्रयुक्त गड़ासी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी।
Report- Radheyshyam Pathak