बड़े मायने है बलिया वासियों के लिए इस ट्रेन के तोहफे का
बलिया। मोदी सरकार ने बलिया को एक नयी ट्रेन का तोहफा दिया है | बहुत दिनों से बलिया वासियों को जिस ट्रेन का इंतजार था आखिरकार वह मिल गयी है | अभी चंद दिनों पहले ही बलिया रेलवे स्टेशन पर सांसद भरत सिंह ने ट्रेन संख्या 09307 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस को गोवहाटी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया था | ट्रेन को इंदौर से रेलमंत्री सुरेश प्रभु एवं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हरी झंडी दिखाई थी | यह ट्रेन हफ्ते में एक बार चलेगी | बलिया को इस नयी ट्रेन के मिलने के कई मायने है | इस ट्रेन के मिलने से बलिया को कई फायदे होंगे | बलिया सांस्कृतिक तौर पर भृगु मुनि की धरती महाकाल की धरती इंदौर से ट्रेन के जरिये जुड़ गया है | जिसके जरिये बलिया का धार्मिक तौर पर विकास होगा साथ ही इस ट्रेन से बलिया को व्यापारिक तौर पर भी काफी फायदा होने की उम्मीद है | जाहिर सी बात है क कि बलिया का अपना एक इतिहास रहा है जिसके तहत बलिया का विकास लाजिमी है | बलिया को कुछ दिनों में रेल लाइन दोहरीकरण का भी तोहफा मिल सकता है | इसी लिए यह कहना गलत नहीं होगा की बड़े मायने है इस ट्रेन के |
Report- Radheyshyam Pathak