बलिया में आया आर्मी जवान का शव ,सबकी आंखे हुई नम
बलिया में सबकी आँखे उस समय नम हो गयी जब आर्मी जवान का शव उसके घर पहुंचा | उभांव थाना क्षेत्र के कैथी मठिया के रहने वाले आर्मी जवान कल्पनाथ यति का पार्थिव शरीर जब उसके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे गाँव में कोहराम मच गया | हर किसी की आंखे नाम थी और आँखों से अश्रु की धारा बह रही थी | मृतक आर्मी जवान दिल्ली में तैनात था जहाँ बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी | मृतक जवान के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और घर में वही था जो कमाता था | मृतक जवान की शादी चुकी है | मृतक की पत्नी बेबी का सुहाग अब दुनिया में नहीं रहा साथ ही पुत्र शिवम तथा पुत्री सृष्टि से सर से बाप का सहारा उठ गया है | जवान की मौत के बाद से पूरे गाँव का महल ग़मगीन हो गया है | घर वालों का बुरा हाल है | किसी क विश्वास ही नहीं हो रहा है कि अब कल्पनाथ यति दुनिया छोड़कर जा चुका है |
Report- Radheyshyam Pathak