बलिया में प्रधान से मांगी गयी रंगदारी फिर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
बलिया। कहते है अपराधी खुद को कितना भी शातिर क्यों न समझे आखिरकार उसे पुलिस के चंगुल में आना ही पड़ता है | कुछ ऐसा ही हुआ सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौली गांव में | यहाँ के के प्रधान रमायन यादव व इनके नाते रिश्तेदारों से फोन कर रंगदारी मांगी जा रही थी और रंगदारी मांगने वाला खुद को जेल का अपराधी बता रहा था | प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी | फिर क्या था पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी| पुलिस ने सर्विलांस सहारे स्वाट व सर्विलांस टीम ने आरोपी लो गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का नाम अर्जुन यादव है और वह सहतवार कस्बा के वार्ड नम्बर 14 का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से धमकी देने वाला दो मोबाइल व सिम को बरामद कर लिया है। आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद पीड़ित परिवार राहत की साँस ली | आपको बता दे कि अर्जुन यादव खुद को जेल का अपराधी बताकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा हैऔर न देने पर जान से मारने धमकी भी दे रहा था। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत की तो एसपी सुजाता सिंह ने स्वाट व सर्विलांस टीम को इस मामले को सुलझाने के आदेश दिए जिसके बाद टीम ने शुक्रवार को रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरूखा मंदिर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है ।
Report- Radheyshyam Pathak