बलिया में अब सीसीटीवी कैमरे से होगी तस्करी की निगरानी-एसपी सुजाता सिंह
बलिया में हो रही तस्करी को रोकने के लिए एसपी सुजाता सिंह ने एक बड़ा कदम उठाया हैं | एसपी सुजाता सिंह सिंह ने तस्करी पर नजर रखने के लिए अब टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है | बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र की सीमा पर भरौली गंगा पुल के रास्ते होने वाली तस्करी पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने चौराहे पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए है |आपको बता दे कि वर्ष 2014 में पुल को मरम्मत के लिए भारी वाहनों पर बिहार सरकार की तरफ से रोक लगा दी गयी थी जिसके बाद से छोटे वाहनों से अवैध तरीके से बालू की तस्करी होती थी| एसपी सुजाता सिंह ने कहा कि भरौली चेकपोस्ट से तस्करी की शिकायत लगातार मिलती रहती है इसको रोकने के लिए और मॉनीटरिंग के लिए भरौली चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जो 24 घंटे चलते रहेंगे और किसी भी सूरत में तस्करी नहीं होने दी जाएगी।
Report- Radheyshyam Pathak