एसपी सुजाता सिंह का सराहनीय कदम, हत्या के बाद शांति व्यवस्था के लिए खुद रही मौजूद
बलिया। प्रेम प्रसंग में थाना पकड़ी के जेठवार गांव में किशोरी की हत्या के बाद युवक ने खुद को भी मौत के घाट उतार लिया था|पुलिस मामले की जांच में जुटी रही जो की अक्सर हर घटना के बाद देखने को मिलता हैं पर बलिया की एसपी सुजाता सिंह के द्वारा एक सराहनीय कदम देखने को मिला| एसपी सुजाता ने घटनास्थल पर पहुँच कर खुद पूरी घटना की पड़ताल की बल्कि इलाके की शांति व्यवस्था को कोई खतरा न हो इसके लिए खुद मौके पर मौजूद रही और हालात की नजाकत को समझते हुए अपनी तरह से मामले को संभाला | वही एएसपी रामयज्ञ यादव व सीओ श्यामदेव ने भी स्थलीय मुआयना किया। जाहिर सी बार है जब एसपी मैडम ही मौके पर मौजूद रहेंगी तो बाकी अधिकारियों का आना लाजमी हैं | आपको बता दे स्व. संजय राय की पुत्री खुशबू राय अपने परिवार के साथ घर पर थी। तभी शाम को एक युवक ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत की नींद सुला दिया। खुशबू की मौत के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार लिया था | युवक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के खोरी पाकड़ गांव निवासी अजीत उर्फ माही के रूप में की गयी है। पुलिस ने घटनास्थल से घटना में उपयोग में लाया गया चाकू व एक देशी कट्टा तथा दो मोबाइल भी बरामद किया है। घटना को अंजाम देने वाला युवक अजीत उर्फ माही मृतक लड़की के भाई प्रिंस का दोस्त था और वह पहले भी कई बार घर आ चुका था | पुलिस पूरे प्रकरण पर पैनी नजर रखे हुए है।
Report- Radheyshyam Pathak