बलिया के टीडी कॉलेज में जमकर बवाल ,शिक्षक की पिटाई परीक्षाएं स्थगित

ballia td college Shri Murli Manohar Town P. G. College

बलिया। बलिया के जाने – माने टीडी कालेज में शनिवार को प्रवेश परीक्षा थी पर प्रवेश परीक्षा जंग के मैदान में बदल गयी | परीक्षा के दौरान   कुछ छात्रों ने के एक अध्यापक के साथ मारपीट कर डाली जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए । घटना के बाद  नाराज शिक्षकों ने निन्दा प्रस्ताव पारित किया महाविद्यालय को बंद भी कर दिया साथ ही  कालेज प्रशासन ने 16 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा को भी रोक दिया है। आक्रोशित  शिक्षकों ने जिलाधिकारी से मिलकर घटना  के बारे में जानकारी दी और  तत्काल कार्रवाई की मांग की। शिक्षकों ने हमला करने वाले  छात्रों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर  दी है।  मामला बढ़ता देख  छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने अन्य मामले को लेकर कॉलेज में धरना शुरू कर दिया। मामले की  संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस छात्रों को  हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।

ऐसे शुरू हुआ पूरा विवाद



बलिया के टीडी कालेज में प्रवेश परीक्षा चल रही थी।  कमरा नंबर 18 में एक परीक्षार्थी  के स्थान पर  दूसरा छात्र  परीक्षा दे रहा था। कमरे में मौजूद शिक्षक डॉ. अंकित श्रीवास्तव ने छात्र को रोका और इसकी शिकायत कालेज के प्राचार्य डॉ. केके मिश्र से कर दी । मामले की जानकारी के बाद कालेज प्रशासन ने छात्र को परीक्षा से बाहर कर दिया। आक्रोशित छात्र ने  फोन करके अपने अन्य छात्रों को कालेज पर बुला लिया और फिर सब टूट पड़े शिक्षक पर | सबने मिलकर  शिक्षक की जमकर पिटाई की और उसे घायल कर दिया | कॉलेज  प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस के आने से पहले ही हमला करने वाले  छात्र फरार हो गये। इधर कॉलेज  प्रशासन  पर दवाव बनाने के लिए छात्रसंघ के अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह ने  छात्रों की मांगों को लेकर अन्य छात्रों के साथ कालेज में ही धरना  शुरू कर दिया | मामले की गंभीरता को देखते हुए भरी संख्या में पुलिसबल कॉलेज में मौजूद रहा | 
Report- Radheyshyam Pathak   

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *