योगी के अयोध्या दौरे से पहले कुछ इस तरह हो रही है अयोध्या में सफाई
फैजाबाद – कहते हैं सत्ता बदलते ही सब कुछ बदल जाता हैं | कुछ यही नजारा अयोध्या में देखने को मिला | अयोध्या में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा होने वाला है लिहाजा हर कोई उनको खुश करने में लगा हैं तो यहाँ के होम गार्ड कैसे पीछे रहे तो उन्होंने भी शुरू कर दिया धर्म नगरी अयोध्या में पीएम मोदी का स्वच्छ भारत अभियान | होमगार्ड के जवानों ने अयोध्या अयोध्या के सड़कों और धार्मिक स्थलों पर शुरू कर दिया सफाईगिरी अभियान | इन जवानों ने अयोध्या को चमका डाला ।अब इसे सत्ता को खुश करने का तरीका कहें या कुछ और पर जो भी हो अयोध्या के अच्छा ही हैं |
loading…