नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को लगा ताला





narendra modi swachh bharat abhiyan not worked in ayodhya

अयोध्या- एक तरफ जहां केन्द्र सरकार खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ रामनगरी के सुलभ शौचालय बदहाल पड़े हैं। सुलभ शौचालयों का मलमूत्र खुली नालियों में प्रवाहित करने व सुलभ शौचालयों पर लम्बे समय से कब्जा करके नगरवासियों व यात्रियों को शौच की सुविधा से वांचित करने वालों पर नगरपालिका प्रशासन कार्यवाही करने में पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहा है कुछ नवनिर्मित सुलभ शौचालयों में तो हमेशा ताला ही लटकता रहता है। व्यवस्था प्रभारी विमलेश कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद अयोध्या के अध्यक्ष /अधिशासी अधिकारी को 28 नवम्बर 2016 को एक-पत्र देकर शौचालय का कनेक्शन नगर पालिका द्वारा करवाने व इस कार्य पर आने वाले व्यय का भुगतान संस्था द्वारा किये जाने की बात कही है।




ज्ञातव्य हो कि सुलभ इन्टर नेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन ने अयोध्या में कई शौचालय बनवाये है जिन में आधिकांश शौचालयों की दशा अत्याधिक दयनीय है। बीसों वर्ष पूर्व नयाघाट पर बने सुलभ शौचालय में जानकी महल मोड़ का सीवर टैंेक नही बना है उसका मल-मूत्र सुली नाली में बह रहा है। स्थानीय नागरिक दुर्गन्ध से परेशान हैं तमाम लोग बीमारियों से बीमार हो रहे हैं। इसकी शिकायत पिछले कई वर्षो से नगर पालिका सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन से की गयी किन्तु अभी तक सीवर लाइन में न तो कनेक्शन दिया गया और नही व्यवस्था प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही ही की गयी।

Report- Nitin Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *