भाजपा के बागी सुदामा की वेशभूषा में पहुँचे नामांकन करने
भाजपा से बागी हो चुके बागी चंद्रमणि पांडेय का अलग ही रूप देखने को मिला है | आज नामांकन करने पहुंचे चंद्रमणि पांडेय सुदामा की वेशभूषा को पूरी तरह से धारण करके नामांकन करने के लिए पहुंचे | उनको देख कर आम जनता के साथ साथ चुनाव अधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए | चंद्रमणि पांडे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसानों की हालत भी सुदामा की तरह हो गयी है जिसकी वजह से मैं इस तरह की वेशभूषा धारण करके आया हूं | आपको बता दें भाजपा के बागी हो चुके चंद्रमणि पांडेय ने रालोद का दामन थाम लिया है और आज वह रालोद की तरफ से बस्ती में नामांकन करने के लिए पहुंचे थे लेकिन लोगों में उनके नामांकन से ज्यादा उनकी वेशभूषा चर्चा का विषय बनी रही |
जिस को देख कर लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर नेता जी को यह क्या हो गया है चंद्रमणि पांडेय की वेशभूषा बिल्कुल सुदामा की तरह थी और वह हाथों में डंडे के साथ बिना पैरों में कुछ पहने नामांकन करने के लिए पहुंचे थे | जाहिर सी बात है यह उनका चुनाव के लिए अपनी जीत पक्की करने का भी एक जरिया हो सकता है जिसमें वह किसानों की बात करके खुद को किसानों का हमदर्द जताना चाह रहे हों और सहानुभूति का वोट लेना चाह रहे हो|
जिस को देख कर लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर नेता जी को यह क्या हो गया है चंद्रमणि पांडेय की वेशभूषा बिल्कुल सुदामा की तरह थी और वह हाथों में डंडे के साथ बिना पैरों में कुछ पहने नामांकन करने के लिए पहुंचे थे | जाहिर सी बात है यह उनका चुनाव के लिए अपनी जीत पक्की करने का भी एक जरिया हो सकता है जिसमें वह किसानों की बात करके खुद को किसानों का हमदर्द जताना चाह रहे हों और सहानुभूति का वोट लेना चाह रहे हो|
Report- Rakesh Giri