बलिया में छत से गिरकर शिक्षक की मौत
बलिया सिकंदरपुर। नगर के दुर्गा मैदान (शब्जी मंडी) निवासी जमुआव में संत पुष्पा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर सेवारत जयप्रकाश उर्फ मंटू सिंह (35) कि असामयिक मौत रविवार की रात छत से गिरकर हो गई।जिससे परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।जयप्रकाश रात में परिवार के साथ छत पर सोए थे। रात में बाथरूम जा रहे थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर घायल हो गए।परिवार वाले तुरंत उन्हें सीएचसी पहुंचाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
बाद में परिवार वाले इलाज हेतु उन्हें वाराणसी ले गए जहां इलाज के दौरान एक अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
Report- Radheyshyam Pathak