हादसे में तीन लोगों ने गवाई अपनी जान, सती माई का दर्शन कर लौट रहे थे लोग

बलिया- जिले के कोतवाली क्षेत्र के मुड़ेरा गांव के पास रविवार की शाम भयानक हादसा हुआ, जिसमे 3 लोगों की जान चली गयी. हादसा सफारी के बाइक से टकराने की वजह से हुआ. बाइक से टकराकर सफारी कई फीट नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में सफारी चालक समेत दो महिलाओं की मौत हो गई. तो वही गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को वाराणसी रेफर कर दिया और बाकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जिले के रसड़ा कस्बा के बनिया बांध निवासी और भाजपानेत्री सुनीता सिंह का परिवार सफारी से अमवा के सती माई का दर्शन करने गया था. गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे. दर्शन करने के बाद लोग घर को वापस लौट रहे थे लेकिन ऐसा हो न सका. सफारी अभी रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मूड़ेरा गांव पहुंची थी तभी बाइक सवार सामने आ गया. बाइक से टकरा कर सफारी खाई में गिर गई.

tata safari accident

हादसे में चालक धनंजय, कलावती , मेवांती देवी , सोनी सिंह ,शालिनी सिंह, कुसुम, निधि सिंह इसके साथ ही बाइक सवार मनोज यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया और उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. पुलिस ने घटना की सूचना पहले ही अस्पताल में दे दी थी जिसकी वजह से वहां डॉक्टर तैयार थे. चिकित्सकों ने मेवांती देवी, कलावती व चालक धनंजय को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल सोनी सिंह व कुसुम को वाराणसी रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *