बलिया की बहु की मेहंदी भी नहीं छूटी पर उजड़ गया माथे का सिंदूर
बलिया की बहु की अभी मेहंदी भी नहीं छूटी पर छूट गया पति का साथ . जी हा हम बात कर रहे हैं बलिया की बहु पूनम की . अभी ही तो पूनम की शादी हुई थी और अभी ही तो उसकी नयी जिंदगी की शुरुवात हुई थी पर एक हादसे ने पूनम की सारी खुशियाँ छीन ली | सड़क हादसे में पूनम के पति चन्दन की मौत हो गई। जैसे ही इसकी खबर परिवार वालों को हुई परिवार सदमे चला गया और पूनम का का जो हाल हैं वह लब्जो में बायं करना मुश्किल हैं . बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 खूनी बन गया और चांद दीयर गांव के पास नई बस्ती निवासी चंदन पासवान की जान ले ली |आपको बता दे की चन्दन की शादी 25 मई को ही बिहार के छपरा जिले के बड़की सवरी जलालपुर गांव में रहने वाली पूनम के साथ हुई थी। चंदन शादी में आयी अपनी बुआ को छपरा स्थित उनके घर छोड़ने गया था और छोड़ कर वापस आ रहा था पर वह वापस अपने घर ना पहुँच सका और चांद दीयर के पास बने गेट के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी . लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.और इस तरह बलिया की बहु की मेहंदी छूटने से पर माथे का सिंदूर उजड़ गया |
Report- Radheyshyam Pathak