शॉपिंग काम्प्लेक्स में आग लगने जली दुकाने ,करोड़ो का नुकसान
रसड़ा बलिया – रसड़ा कोतवाली के मुन्सफी तिराहे पर स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स में शनिवार को दोपहर 3 बजे लगी आग से दर्जनों दुकाने जल कर राख हो गई । बताते है कि चुनाव होने के कारण काम्प्लेक्स की सभी दुकाने बन्द थी की किसी एक दुकान में शॉर्ट शर्किट हो जाने से उस दुकान में आग पकड़ लिया तथा धिरे धीरे आग ने बाकि दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया ।
सभी दुकाने रेडीमेड कपड़ो के होने के वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग पर काबू पाने में नाकाम रही।बलिया से भी गाड़िया आने के बाद किसी तरह 4 बजे आग पर काबू पाया गया। बताते है कि इस आग से कम से कम 1 करोड़ का नुकसान हुआ है ।
Report- Radheyshyam Pathak