लेखपाल और प्रधान के बीच जमकर मारपीट और गाली गलौज
बलिया- जिले की सिकन्दरपुर तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब दो लोग आपस में मारपीट करने लगे. लोगों को कुछ समझ में आता इससे पहले ही जबरदस्त मारपीट हो चुकी थी. मारपीट के बाद पूरे तहसील परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया था.मारपीट शांत होने के बाद पता चला चला कि करमौता गांव के लेखपाल कमलेश कुमार का उसी गांव के प्रधान राकेश 115 सी की कार्रवाई को लेकर पूछताछ कर रहे थे. तभी उनके बीच बातचीत उग्र रूप लेने लगी और गालीबाजी शुरू हो गयी.
तभी वहां से जा रहे दूसरे लेखपाल अरुण सिंह ने गाली देने से मना किया. फिर क्या था शुरू हो गयी मारपीट. इसके बाद लेखपाल अरुण सिंह ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने के आरोप लगाते हुए करमौता गांव के प्रधान राकेश , दरोगा राय, बाल गोपाल राय के साथ ही अन्य तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी.तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन कर रही है. मामला के बाद से प्रधान इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
Report- Radheyshyam Pathak