बलिया के लाल ने अमेरिका में बजाया डंका,रोशन किया किया देश का नाम
बलिया – बलिया वीरों वजह से जाना जाता है से जाना जाता है और कुछ ऐसा ही किया है बलिया के लाल ने सात समंदर पार जाकर जहाँ उसने भारत का डंका बजाया है. बलिया के जाने माने पहलवान शत्रुघभन यादव ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत की तरफ से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. यादव की इस उपलब्धि के बलियावासियों में ख़ुशी का माहौल है. पहलवान के पैतृक गांव रेवती और ससुराल दुबौली में लोग जश्न मना रहे है.
शत्रुघभन यादव मध्यप्रदेश के एसएएफ सातवी बटालियन के सब इंस्पेक्टर है और कोच पद पर तैनात है. अमेरिका में हुई वर्ल्ड रेसलिंग पुलिस चैंपियनशिप में भारत और मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से शत्रुघभन यादव ने 85 किलोग्राम पहलवानी में अपना लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया .आपको बता दे कि इस प्रतियोगिता में कई देशों के पहलवानों ने भाग लिया था. इसमें दूसरे स्थान पर अमेरिका और तीसरे स्थान पर पुर्तगाल के पहलवान रहा . जैसे ही पहलवान शत्रुघभन यादव ने यह खबर अपने परिवार के लोगों को बताई उनमे ख़ुशी की लहर दौड़ गयी. लोगों ने एक दूसरे का मुहं मीठा करवाया . आपको बता दे कि यादव के पिता दीनानाथ यादव भी पहलवान रहे हैं और उनके दादा स्व. शिवमुनि यादव भी पहलवान रहे है.