बलिया पुलिस की बड़ी कामयाबी अंतर जनपदीय 5 लुटेरें गिरफ्तार

ballia sp ips sujata singh with criminals

पुलिस अधीक्षक बलिया सुजाता सिंह द्वारा चलायें जा रहे अपराध की रोकथाम के  विशेष अभियान के तहत  स्वाट टीम/प्रभारी निरीक्षक रसडा/थानाध्यक्ष गडवार की टीम ने  भारी मुठभेड के बाद 12-12 हजार के इनामी अंतर जनपदीय 05 लुटेरो के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आपको बता दे  कि जनपद में लूट की घटनाओं के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा था मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम/प्रभारी निरीक्षक रसडा/थानाध्यक्ष गडवार की संयुक्त टीम द्वारा  भोर संवरा पुलिस चौकी के पीछे लोहता रेलवे क्रासिंग के पास 03 मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों को रोकने का प्रयास किया गया तो अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से देशी बम व पिस्टल से हमला कर दिया गया जिसमे प्रभारी निरीक्षक रसड़ा बाल-बाल बच गये बम कीचड़ में जा कर गिर गया पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए भारी मुठभेड के बाद 05 लुटेरो को गिरफ्तार किया गया|
यह भी पढ़े- बलिया की एसपी सुजाता सिंह के बारें में कुछ पर्सनल बाते जो आपको नहीं होंगी पता

sujata singh ips सुजाता सिंह आईपीएस सुजाता सिंह बलिया सुजाता सिंह बिहार
तलाशी के उपरान्त उनके कब्जे से दो पिस्टल 32 बोर मय 07 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद देशी तमंचा 303 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, लूट की 03 मोटर साइकिल, लूट के जेवरात, लूट के 11 अदद मोबाईल सेट, 41 अदद कवर, मोबाईल चार्जर व चिप कनेक्टर भिन्न लूटों के 14000/- रुपये तथा 02 अदद जिन्दा देशी बम बरामद किये गये, गिरफ्तार अभियुक्तों के उपर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा 12-12 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। पुछताछ में अभियुक्तों द्वारा सवरा चैकी के पास सोनार के साथ मोटर साइकिल व जेवर लूटने की घटना, फैजाबाद गोसाईगंज थानान्तर्गत मोबाईल व्यवसायी से मोबाईल व मोटर साइकिल लूटने की घटना, मऊ दोहरीघाट थानान्तर्गत में रोडवेज बस कन्डेक्टर के साथ लूट की घटना तथा रानीपुर थानान्तर्गत जनसेवा केन्द्र में रुपये लूटने की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए बरामद मोटर साइकिल को रसडा व गोसाईगंज से लूटी हुई बताया गया। अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि गोरखपुर में प्रापर्टी डीलर से लूट करने के लिए रेकी करने, फैजाबाद व मऊ में सर्राफ व्यवसायी से लूट करने के लिए रेकी करने की बात स्वीकर किया है, इन घटनाओ के करने का मकसद लूटकर के पैसे इकठ्ठा करना व लूट के पैसे से कारबाईन खरीद कर कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह उर्फ बुढवा को जो पीलीभीत जेल से गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़ जिलो में पेशी पर आता जाता है, उसको पेशी के दौरान रास्ते या किसी ढाबे से भगाने की योजना का भी खुलासा किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पूर्व में कई बार जेल जा चुके है तथा इनके विरुद्ध बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया आदि जिलों में हत्या, लूट के अभियोग पंजीकृत है तथा गिरोह का सरगना शिवशंकर सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी रुपये 30000/- का ईनाम घोषित किया गया था। सभी अभियुक्तो के विरुद्ध थाना रसडा पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया जा रहा है।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *