बलिया में धधक रही है छात्र आन्दोलन की चिंगारी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने किया आत्मदाह का प्रयास
बलिया में शुरू हुआ छात्र आन्दोलन बढ़ते वक्त के साथ ही उग्र होता जा रहा है. धीरे- धीरे यह विकराल रूप लेता जा रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला कलेक्ट्रेट परिसर में जब छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि वह ऐसा करने में सफल होता उसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह प्रिंस द्वारा यह इस लिए किया गया क्योकि बीते दिनों टीडी कॉलेज के छात्रनेताओं को गिरफ्तार किया था और अब उन्हें बलिया जेल से दूसरे जिले की जेल में भेज दिया गया है.
पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया. आपको बता दे कि टीडी कॉलेज में धांधली के विरोध में धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल में उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद उनको दूसरे जिले की जेल में भेज दिया गया था. जिसके बाद से बलिया के कई कॉलेजों में छात्र आंदोलित हैं. उनकी मांग है कि छात्रनेताओं को जिला कारागार में ही रखा जाना चाहिए. छात्र संघर्ष समिति ने कहा है कि छात्रनेताओं के ऊपर से फर्जी मुकदमे वापस लिया जाये और उन्हें गैर जनपद के कारागार से बलिया जेल लाया जाये. इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता है तो आंदोलनऔर व्यापक होगा.