राष्ट्रपति भवन पहुंची सेंट जेवियर्स की बात
सेंट जेवियर्स समूह बलिया के प्रबंध निदेशक डॉ. अभिनव नाथ तिवारी की औपचारिक मुलाकाम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में हुई। डॉ. तिवारी ने राष्ट्रपति को विद्यालय समूह की विवरणिका भेंट करने के साथ ही विद्यालय सहित जनपद के बारे में औपचारिक बातें बतायी। यह अविश्वसनीय एवं अविस्मरणीय पल विद्यालय समूह के इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया। विद्यालय के शैक्षणिक गुणवत्ता की उड़ान राष्ट्रपति भवन तक पहुंचना जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को गौरवान्वित करता है।
प्रधानाचार्य सीके सिंह ने कहा कि प्रबंध निदेशक डॉ. अभिनव नाथ तिवारी द्वारा राष्ट्रपति से मिलना अविश्वसनीय, अकल्पनीय एवं अविस्मरणीय क्षण है। चेयरमैन एसबीएन तिवारी ने कहा कि विद्यालय की प्रगति ही हम सबका ध्येय है।
Report- Radheyshyam Pathak