123 की उम्मीदवारी में उलझी राजनीति, क्या होगा अंजाम?




big fight between candidates in ballia
बलिया। विधानसभा  चुनाव के लिए जिले की सात विधानसभा सीटों से 123 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गयी है। हालांकि असली तस्वीर 18 फरवरी को ही सामने आयेगी, क्योंकिन उसी दिन नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। 07 से 14 फरवरी तक चली नामांकन प्रक्रिया में बलिया नगर व बांसडीह विधान सभा क्षेत्र से 23-23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।




वहीं रसड़ा विधान सभा से 19, बैरिया से 18, बिल्थरारोड से 15, सिकंदरपुर से 13 व फेफना से कुल 12 ने उम्मीदवारी की है। राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा पर गौर करें तो इसमें बहुत से नाम वापस होने की संभावना है, लेकिन इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। वैसे 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 18 फरवरी को नाम वापसी के साथ ही असली संख्या सामने आयेगी।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *