अकेली सो रही किशोरी की इज्जत लूटने का प्रयास
बलिया- जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से घर में सो रही किशोरी की इज्जत लूटने के असफल प्रयास का मामला सामने आया, लेकिन पुलिस मामले की जानकारी से इंकार कर रही है. किशोरी के शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. सूत्रों की माने तो लड़की घर में अकेली थी क्योकि उसकी माँ आजमगढ़ में आयोजित गोविन्द शाह बाबा मेला में दर्शन-पूजन करने के लिए गयी हुई थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने ऐसा गिरा हुआ काम करने की सोची. आरोपी घर के मुख्य द्वार का चचरा हटाकर अन्दर घुस गया. आरोपों के मुताबित उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन किशोरी के शोर मचाने के बाद वह डरकर भाग खड़ा हुआ.
मां के वापस आने पर किशोरी ने अपनी आपबीती बताई. पीड़िता ने भीमपुरा पुलिस को तहरीर देकर मामले में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की, लेकिन थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव ने इस तरह की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. तो साफ़ है पुलिस आगे कोई कार्यवाही करेगी इसकी भी उम्मीद न के बराबर है. घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसको किसी करीबी ने अंजाम दिया है. इस घटना से लोगों को सबक लेने की जरुरत भी है कि घर में लड़की को अकेला छोड़कर न जाये.
Report- Radheyshyam Pathak