बलिया में हुआ दलित किशोरी का अपहरण और फिर हुआ बलात्कार
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दलित किशोरी का पहले अपहरण किया गया उसके बाद उसका बलात्कार किया गया | बलिया के भीमपुरा क्षेत्र में रहने वाली दलित किशोरी रात को शौच के लिए जा रही थी तभी गांव के ही पड़ोसी और दो साथियों द्वारा उसका अपहरण किया गया और उसके साथ बलात्कार भी किया गया | पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर राहुल और 2 अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 363 , 366 , 376 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। तो सवाल कई खड़े होते है| क्या अब योगीराज में बलात्कार ही सहती रहेंगी ! योगी के द्वारा एंटी रोमियो दल तो बना दिया गया है पर लड़कियां कब सुरक्षित महसूस करेंगी |
Report- Radheyshyam Pathak