हजारों जवानों की सुरक्षा में होगा बलिया का चुनावी रण





ballia election huge forces in election

बलिया। विधानसभा चुनाव के छठवे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव के पूर्व ही जिले में 20 हजार जवानों की तैनाती कर दी जाएगी। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान हर छोटी हरकत पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पांचवे चरण का मतदान समाप्त होते ही जवानों की रवानगी शुरू हो जाएगी और जिले में होने वाले मतदान के दो दिन पूर्व तक 75 कंपनी पैरामिरेट्री फोर्स सहित पुलिस के जवान जिले में हाजिर हो जाएंगें।मतदान की पूर्व संध्या तक जवानों को रिजर्व वाहनों द्वारा सातों विधानसभा क्षेत्र के कुल 1412 मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।




चुनाव के दौरान शांति में खलल डालने वालों पर कङा नियंत्रण रखने के लिए चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इस सन्दर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस निरन्तर प्रयासरत है। चुनाव के दौरान शांति में खलल डालकर चुनाव प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों पर कङी कार्रवाई के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गये है। चुनाव के दौरान आचार संहिता का उलंघन करने वालों को कतई बख्सा नहीं जाऐगा। उन्होने कहा कि जिले में होने वाले छठवें चरण के चुनाव को लेकर जिले में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। चुनाव में कुल 75 कम्पनी पैरामिलेट्री फोर्स के साथ 13 हजार पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिसमें  पांच हजार पुलिस व 6 हजार होमगार्ड्स के जवान भी शामिल रहेंगे। इसके साथ ही 600 दरोगा एवं 500 दीवान चुनाव की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखेंगें। विधानसभा चुनाव का पांचवे चरण के मतदान के साथ ही पुलिस बल जिले के लिए रवाना हो जाएगा और हर हाल पुलिस फोर्स दो मार्च तक मुख्यालय में रिपोर्ट करेगी। इसके उपरान्त उन्हे विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा।
Report- Radheyshyam Pathak  

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *