अब हरियाणा से सीखेंगे यूपी के किसान





basti farmer haryana

बस्ती । मण्डलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बस्ती, फैजाबाद एवं गोरखपुर मण्डल के 52 प्रगतिशील किसानों के दल को औद्यानिक/दैनिक फसलों के विषय में अद्यतन तकनीक का प्रशिक्षण लेने हेतु करनाल, हरियाणा रवाना करने के लिए हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान कराया। किसानों के दल को प्रस्थान कराते समय मण्डलायुक्त ने सभी प्रतिभागी किसानों को उच्च तकनीकि एवं संरक्षित खेती करने के तौर-तरीकों के व्यवहारिक पहलू को गम्भीरता के साथ आत्मसात करने हेतु प्रेरित भी किया। कृषकों के प्रशिक्षण का यह आयोजन औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती द्वारा कराया गया है।




इसके संयुक्त निदेशक आर0के0 तोमर ने बताया कि सेण्टर आफ एक्सीलेन्स फार फू्रट्स के अन्तर्गत सेण्टर आफ एक्सीलेन्स धरौदा, करनाल, हरियाण में पाॅच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत किसानों को औद्यानिक खेती, दैनिक फसलों, पाली हाउस तकनीक, नर्सरी तकनीक के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जायेंगा। आर के तोमर ने जानकारी दिया कि आने वाले वर्षो में इस तरह के सेण्टर आफ एक्सीलेन्स की स्थापना बस्ती जनपद में की जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर भी जनपद के किसानों को फलों, सब्जियों, फूलों, दैनिक फसलों आदि की खेती बेहरत तकनीक से करते हुए उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने में सहायता मिलेंगी। किसानो के दल को रवाना करते समय संयुक्त विकास आयुक्त वी0पी0 पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *