बुलंदशहर में व्यापारी की गाड़ी से लाखो ले उड़े चोर





thief died during theft ballia

बुलंदशहर – उत्तर प्रदेश में अपराधियों का हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब सरे आम चोर चोरी कर के फरार हो जा रहे है   और पुलिस बस ढूढती रहती है | हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की की जहाँ गल्ला  व्यापारी दीपक गर्ग की गाड़ी से चोरों ने सीसा तोड़ कर 21 लाख रुपए उड़ा दिए |  पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है | अब देखने वाली बात होगी की  पुलिस कितनी जल्द चोरों को गिरफ्तार करती है |

Report- Anil Bisth

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *