दिल्ली ,उत्तराखंड और पंजाब में भूकंप के तेज झटके





earthquake in delhi uttrakhand punjab and himanchal pradesh

 

दिल्ली उत्तराखंड और  पंजाब में भूकंप के तेज झटके आज 10:35 पर महसूस किए गए | उत्तराखंड के पिथौरागढ़ को भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है|  गाजियाबाद चंडीगढ़ ऋषिकेश में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए | जमीन से 33 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है |  रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई जा रही है |  देहरादून दिल्ली समेत अलग-अलग जगहों पर लोग घर से बाहर निकले हुए है |  सबसे ज्यादा भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किया गया | इसके अलावा  हिमाचल प्रदेश , हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए  गए |  भूकंप का झटका केवल एक बार महसूस किया गया  है | उसके बाद दुबारा भूकंप झटका अभी तक नहीं महसूस किया गया लेकिन लोगों के बीच अभी भी दहशत का माहौल है और लोग अभी भी घरों के बाहर ही खड़े हैं|  सबसे ज्यादा तेज झटके देहरादून में महसूस किए गए लेकिन अभी तक जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है | सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों के सामने आती है क्योंकि यह लोग बहुत ऊंची ऊंची इमारतों पर रहते हैं| जहां से उतरना बड़ा मुश्किल होता है|  भूकंप का केंद्र बताए जा रहे पिथौरागढ़ पूरा इलाका पहाड़ो से घिरा हुआ है|  भूकंप आने के बाद से राहत की बात यह है कि अभी तक और कोई  भूकंप के कोई झटके महसूस नहीं किए गए और ना ही किसी के जान माल की खबर आई है | रिएक्टर स्केल जमीन से 33 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है | अगर भूकंप की तीव्रता 6 से ऊपर होती तो जान माल का नुकसान और क्षति होने की संभावना बढ़ जाती है| पर भूकंप की तीव्रता 6 से कम होने की वजह से नुकसान नहीं हुआ |अगर आप भी इन इलाकों में रहते है तो घरों से बाहर ही रहे |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *