बलिया में अब प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा
बलिया। कई फर्जीवाड़ा होने के बाद बलिया के रेवती विकास खण्ड स्थित सांसद आदर्श ग्राम कुशहर ग्राम में अब एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया है यह है प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास के लिए स्वीकृत पत्रावली के साथ छेड़-छाड़ कर वास्तविक लाभार्थियों की जगह अपात्र के खाते में पैसा भेजे जाने का | आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक लाभार्थियों की धनराशी किसी और के खाते में भेज दी गयी जिसकी जाँच के लिए अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। आपको बता दे कि 41 आवास स्वीकृतहुए थे , जबकि 10 लोगों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल सका है। लाभार्थियों में एक हैं विद्यावती देवी पत्नी विजय शंकर वर्मा। बताया गया कि इन्होने सेंट्रल बैंक कुशहर में अपना खाता सं 3965020440 खोला। पत्रावली भी स्वीकृत हुई, किन्तु जानकारी मिली है कि इसी नाम, पता व आधार कार्ड से सेन्ट्रल बैंक मुड़ाडीह में खाता सं 3591332746 खोला गया। लेकिन फोटो दूसरे का लगाया गया। इस प्रकार बदले हुए खातेदार द्वारा आवास की एक किश्त 40 हजार निकाल लिया गया। स्वीकृत लाभार्थियों में दुर्गावती देवी, सीता देवी, तोता देवी, रामा शंकर वर्मा, सुनीता देवी, मंजू देवी के साथ विद्यावती देवी ने मुख्य मंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि को पत्र प्रेषित कर जांच कराने के बाद लाभार्थियों को हक एवं दोषियों के विरुद्घ कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध मे ग्राम प्रधान सोनू पासवान ने कहा कि हमारे ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल 41 लाभार्थियो का चयन किया गया है। पत्रावली रोजगार सेवक विनोद वर्मा व उसके सहायक उमेश वर्मा द्वारा इकठ्ठा की गयी। मुझे फसाने के लिये एक साजिश के तहत कुछ लाभार्थियो के नाम में गडबड़ी व हेराफेरी की गयी है। इस बावत बीडीओ रेवती से सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकीं।
Report- Radheyshyam Pathak