अब सामने आया बलिया में करोड़ों का नलकूप घोटाला
बलिया। नयी सरकार आते ही पूरे प्रदेश में एक – एक करके घोटाले खुलने का सिलसिला चालू हैं | ताजा मामला बलिया का हैं जहाँ डा. राम मनोहर लोहिया के तहत नये राजकीय नलकूप लगाने के नाम पर करोड़ो रुपये की बंदरबाट की गयी | यहाँ पर पूराने लगे हुए नलकूपों को पेंट करवाकर उसको नया बना दिया गया और उसके ऊपर निमार्ण वर्ष 2016-17 का शिलापट्ट लगवाकर घोटाले को अंजाम दिया गया | इस योजना के तहत जिले के प्रत्येक विकास खण्डों मे तीन – तीन राजकीय नलकूप लगाना था। तीस वर्ष पहले स्थापित 34 बीजी बैरिया भोजापुर मार्ग पर, 161 बीजी छेड़ी डीह रेवती सहित कई पुराने राजकीय नलकूपों को रंगवा पुतवा कर उस पर निमार्ण वर्ष 2016-17 का शिलापट्ट लगाया हुआ पाया गया है। इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने प्रमुख सचिव सिंचाई शिकायत की और उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की हैं | प्रमुख सचिव ने विनोद सिंह को आश्वस्त किया है कि मामले की गहनता से जांच कराई जायेगी और दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी |
Report- Radheyshyam Pathak