बलिया में महिला ने लगाई फांसी ,पुलिस ने बचाया
बलिया जिले में पुलिस के द्वारा एक सराहनीय कदम देखने को मिला | पुलिस की मुस्तैदी की वजह से एक महिला की जान बच गयी | जिले के उभांव थाना क्षेत्र के तिरनइ खिजिरपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर 20 वर्षीय विवाहिता ने खुद को फांसी लगा ली | तभी सूचना मिलने पर पहुंची डायल 100 ने महिला को सीएचसी सीयर में पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने महिला को बचा लिया | सूचना मिलते के बाद तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ, इस्पेक्टर उभांव व चौकी इंचार्ज भी सीएचसी सीयर पहुँच गए और विवाहिता का बयान दर्ज किया | आपको बता दे कि महिला की शादी एक वर्ष पहले ही तिरनइ खिजिरपुर गांव निवासी जय गोविंद से हुई थी |महिला नीरज देवी पारिवारिक कलह से तंग आकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और किसी के कहने पर भी दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद उसकी सास ने उसके चाचा को को फोन किया | चाचा के आने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला | जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी | पुलिस ने मौके पर पहुँच कर महिला को सीएचसी सीयर में भारती कराया जिससे उसकी जान बच सकी |
Report- Radheyshyam Pathak