चलती ट्रेन में बिहार की लड़की से यूपी में बलात्कार ,सुरक्षा पर उठे सवाल
बिहार के झबुआ जिला की रहने वाली किशोरी की किसी बात को लेकर अपनी माँ से लडाई हो गयी और वह घर छोड़कर ट्रेन से अपनी मौसी के पास वृन्दावन आ रही थी | पर शायद उसे नहीं पता था कि उसके इस कदम का क्या परिणाम होगा | लड़की को अपने इस कदम की भरपाई अपनी इज्जत गवां कर करनी पड़ी | पूरी घटना शुरू होती है बिहार के झबुवा जिले से यहाँ पर एक बेटी का अपनी माँ से किसी बात को लेकर बहस हो गयी और वह गुस्से में अपनी मौसी जो की उत्तर प्रदेश के वृंदावन में रहती है उनके यहाँ ट्रेन से जा रही थी| ट्रेन में एक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और आगरा में उतर कर चला गया | लड़की वहां से मथुरा जंक्शन पर आ गयी और रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीआरपी ने अज्ञात युवक के खिलाफ लड़की से बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और लड़की का मेडिकल भी कराया गया है।