रेड लाइट एरिया और नारी संरक्षण गृह की अधीक्षिका के बीच का कनेक्शन बना मिस्ट्री
ताज नगरी आगरा में नारी संरक्षण गृह की अधीक्षिका गीता सिंह और रेड लाइट एरिया के बीच का कनेक्शन अब मिष्ट्री बन गया है । गीता सिंह पर रेड लाइट एरिया से संबंधों का आरोप इतना गंभीर है कि आगरा पुलिस ने फिलहाल पूंछतांछ के लिए उनको हिरासत में ले लिया है । इस मामले में उनके ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की भी खबर है । दरअसल इलाहाबाद में सदर SDM ने 37 बच्चे और 67 लड़कियों को रेड लाइट एरिया से पकड़ था । इन्हें आगरा नारी संरक्षण गृह में रखा गया था ।लेकिन इनको लेकर कोई आदेश आता इससे पहले ही अधीक्षका ने 42 को छोड़ दिया । शासन को जैसे ही यह खबर लगी हड़कम्प मच गया । आनन फानन में उस मामले को संज्ञान लेते हुए अधीक्षक के खिलाफ 370, 361, 188, और 120 वी जैसी संगीन धाराओं में हुआ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया और नारी संरक्षण गृह की अधीक्षिका को हिरासत में ले लिया गया ।अब आगरा पुलिस इस बात की जांच कर रही है की गीता सिंह ने आखिर इन लड़कियों को छोड़ा क्यो !क्यो उन्हें उसी बदनाम गली में वापस धकेल दिया जंहा से उन्हें छुड़ाया गया था ! गीता सिंह का रेड लाइट एरिया से आखिर कनेक्शन है क्या !