आगरा पहुंचे डीजीपी सुलखान सिंह का बयान,मथुरा कांड का जल्द होगा खुलासा
आगरा – आगरा पहुंचे डीजीपी सुलखान सिंह ने उत्तर प्रदेश में हो रही घटनाओं पर बयां देते हुए कहा कि जल्द ही घटनाओं पर अंकुश लगाया जायेगा और जो घटनाएं हुई है उनका जल्द ही खुलासा किया जायेगा|पुलिस की खामियों पर कहा जो पुलिस में कमियां है उनको दूर किया जायेगा | पुलिस की कमियों को बताना उचित नहीं| साथ ही भूमाफियों पर कहा कि शासन स्तर से इस पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए कवायद जारी। प्रदेश में हो रहे पुलिस पर हमले पर बोलते हुए कहा कि पुलिस वालों को अपनी रक्षा खुद करनी है। अगर उनपर हमला होगा तो उन्हें खुद जवाब देना है। कहा पुलिस को वीकली आफ के लिए हमारी इजाजत की नही जरूरत यह तो है कानून हर सरकारी कर्मचारी के लिए काम का समय निर्धारित हैं ।मथुरा कांड का जल्द होगा खुलासा परिवार के धरने पर बोले जल्द वर्क आउट होगा तो परिजनों की नाराजगी होगी दूर।