घर बैठे ऐसे पाइए बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं का समाधान
लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गयी ई निवारण ऐप के द्वारा अब आप घर बैठे ही अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है. अब आपको मीटर की खराबी , बिल की समस्या , पावर कट और ट्रांसफार्मर की खराबी के लिए भटकने की जरुरत नहीं है, बस आपको एक ऐप डाउनलोड करने है. उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. इस ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप को अपने अकाउंट नंबर या तो मोबाइल नंबर के द्वारा लॉग इन कर सकते है. इसमें आपको मीटर की खराबी , बिल की समस्या , पावर कट और ट्रांसफार्मर की खराबी से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकते है. इसके साथ ही आप अपना बिल भी जमा कर सकते है और अपना बिल बना भी सकते है.
अगर आप स्मार्टफोन नहीं चलाते है तो आप मोबाईल नंबर से फोन करके भी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते है. 1912 पर आप पूरे उत्तर प्रदेश से फोन करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है. इसके अलावा आप अपने जिले के अनुसार पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल , दक्षिणांचल और केस्को कानपुर के अनुसार फोन करके भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.