बलिया में अधेड़ ने खुद को मारी गोली , हालत गंभीर
बलिया चितबड़ागाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगपुरा गांव मे एक अधेड़ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी महेश राम ( 52) पुत्र स्व: गोधन राम ने रविवार की देर रात तकरीबन नौ बजे अपने ही रिवाल्वर से रहस्यमय परिस्थितियो मे खुद को गोली मारकर घायल कर लिया ।गोली गले मे लगी है । जिन्हे पड़ोसियो के सहयोग से वाराणसी ले जाया गया ।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी महेश राम वर्षो से अपने पत्नी के साथ रह रहे थे तथा मनमुटाव चल रहा था ।रविवार की सुबह वह घर से कही गये हुए थे जो शाम होने पर घर लौटे ।
उस वक्त काफी तनाव मे थे । तथा वह अपने रूम मे चले गए और रहस्यमय परिस्थितियो मे अपने आप को अपने ही रिवाल्वर से गोली मार ली । वार्ता के दौरान पत्नी विभा विलखते हुए कह रही थी कि मै उनको खुद चाय तथा खाना और पानी ले जाकर दी । तथा मै घर के अंदर चली गयी तभी उनके कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिस पर दौड़ते हुए जाकर देखी तो वे खून से लथपथ छटपटा रहे थे जिसे देखकर आवाक हो गयी और चिल्लाने लगी । चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर आ गए और उन्हे उठाकर पहले स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहा से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने वाराणसी के लिए ले जाने की सलाह दी । तथा बताया कि दो तीन दिन से वह काफी तनाव मे दिख रहे थे । उधर घटना की जानकारी होते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच के लिए जूट गयी ।वही इस घटना को लेकर इलाके मे तरह-तरह की चर्चा चल रही है ।पुलिस ने माना कि यह घरेलू कलह का अंदेशा लग रहा है ।जिसके कारण उन्होंने ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है ।
Report- Radheyshyam Pathak