मोदी ने किया अखिलेश और राहुल पर बड़ा हमला





narendra modi attack on akhilesh yadav rahul gandhi mulayam singh yadav bijnor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी बिजनौर की रैली में अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहाँ की अखिलेश यादव ने कानून का दुरुपयोग किया। अखिलेश यादव ने बेगुनाहों  को जेल में डाल दिया। अखिलेश ने पूरे प्रदेश से बीजेपी कार्यकताओं को ढूढ़ कर जेल में  डाल दिया।  अखिलेश सरकार ने भ्रस्टाचारी को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गयी। यूपी में कानून व्यस्था बदहाल है । यूपी में महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पति है । 11 मार्च को अखिलेश का कच्चा चिट्ठा खुलेगा ।




 जनता जवाब देगी।  गठबंधन पर बोलते हुए कहाँ ही यह दो परिवारों का गठबंधन है। भाजपा की लहर से डरकर  यह गठबंधन हुआ है। सपा ने केवल अपने कुनबे का विकास किया है। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहाँ की गूगल पर सबसे ज्यादा एक नेता पर ही जोक मिलते है। एक कुनबे के लोग आलू बनाने  की फैक्ट्री बनाने वाले है। फैक्ट्री में आलू बनाने वाले को कुछ पता नहीं है। मोदी यही नहीं रुके उन्होंने मुलायम सिंह यादव के बलात्कार वाले  बयान का भी जिक्र किया और कहा इनके नेताओ की महिलाओ की सुरक्षा को लेकर यही सोच है |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *