उत्तर प्रदेश की मज़बूरी है योगी जरुरी है,बनेंगे मुख्यमंत्री !
गोरखपुर – भाजपा की दिल्ली की बैठक ख़त्म हो गयी है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ में विधायको की बैठक अभी शुरू हो गयी है है । लखनऊ में भाजपा विधायक दल की इसी बैठक में नेता का चयन होना है।
गोरखपुर से सांसद योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे है | गोरखपुर के सांसद योगी आदित्य नाथ को आज भाजपा ने दिल्ली बुलाया था | बात की गंभीरता इसी बात से लगाई जा सकती है की इसके लिए विशेष विमान गोरखपुर भेजा गया। योगी के समर्थकों को गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को विशेष विमान से दिल्ली बुलाए जाने के बाद समर्थकों ने मान लिया की अब योगी ही बनेंगे मुख्यमंत्री ।
योगी के समर्थक लखनऊ भाजपा कार्यालय पहुच गए है । हलाकि मनोज सिन्हा का नाम भी मुख्यमंत्री पद के दौड़ में है |आपको बता दे कि कल रात उनके पास भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज उनको सुबह दिल्ली बुलाया था | आज सुबह इसके बाद योगी को ले जाने के लिए दिल्ली से विशेष विमान गोरखपुर पहुंचा था । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है अब बस नाम का एलान बाकी है | योगी के समर्थक योगी को मुख्यमंत्री से कम कुछ और नहीं देखना चाहते है |
योगी के समर्थक लखनऊ भाजपा कार्यालय पहुच गए है । हलाकि मनोज सिन्हा का नाम भी मुख्यमंत्री पद के दौड़ में है |आपको बता दे कि कल रात उनके पास भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज उनको सुबह दिल्ली बुलाया था | आज सुबह इसके बाद योगी को ले जाने के लिए दिल्ली से विशेष विमान गोरखपुर पहुंचा था । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है अब बस नाम का एलान बाकी है | योगी के समर्थक योगी को मुख्यमंत्री से कम कुछ और नहीं देखना चाहते है |