अखिलेश का योगी से सवाल, कहां है एंटी रोमियो दल
अभी योगी ताज का दीदार करके आये है उससे पहले ही फतेहपुर सीकरी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने आये विदेशी नागरिक के साथ मारपीट और छेड़खानी की गयी. इस घटना ने योगी सरकार को फिर कटघरे में खड़ा कर दिया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दखल के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई और पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी से पूछा कि एंटी रोमियो स्क्वॉयड कहां है. इसके साथ ही ताज पर भी योगी पर हमला करने से नहीं चूके और कहा कि सरकार में हिम्मत है तो ताज को वर्ल्ड हैरिटेज की सूची से हटवा दे. इसके साथ ही आगरा से बसपा के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, मुजफ्फरनगर से रालोद की पूर्व विधायक मिथलेश पाल समेत बसपा-कांग्रेस के कई लोग सपा में शामिल हुए.