तीन तलाक पर शिवपाल यादव मुस्लिम महिलाओं के साथ
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने राममंदिर और तीन तलाक को लेकर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर अब कोर्ट जो फैसला करेगा वो सभी को मंजूर होगा । रामन्दिर मुद्दे पर विवाद की स्थिति नही होनी चाहिए । आपसी बातचीत से यह मुद्दा हल हो । उन्होंने कहा मेरी इस पर कोई निज़ी राय नही है । इसके साथ तीन तलाक पर कहा कि मैं महिलाओं के साथ हूँ । उनपर कोई अत्याचार या उत्पीड़न नही होना चाहिए । वहीं अखिलेश यादव पर कुछ भी बोलने से बचते नज़र आये शिवपाल,, और अपने नए दल के बारे में कहा कि अभी मैं समाजवादी हूँ बस । भाजपा की चर्चाओं पर कहा कि ये सब मीडिया की मेहरबानी है । मीडिया ही ये सब बातें को तूल देती है। योगीराज में बढ़ते अपराध पर कहा कि घटनाएं बढ़ी हैं , लॉ एंड आर्डर ध्वस्त होता जा रहा है अभी छः महीने इस सरकार पर हम कुछ नही बोलेंगे । साफ है शिवपाल यादव अब संभल संभल कर बोल रहे है इसीलिए भतीजे अखिलेश और अपनी नई पार्टी को लेकर खामोश रहे और योगी राज पर नाप तौल कर बोले । मुखर रहे तो केवल तीन तलाक पर और इसको लेकर उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की जमकर वकालत की और उनको तीन तलाक से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया ।
loading…