तीन तलाक पर शिवपाल यादव मुस्लिम महिलाओं के साथ




shivpal singh yadav not star propagator samajwadi party
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने राममंदिर और तीन तलाक को लेकर बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर अब कोर्ट जो फैसला करेगा वो सभी को मंजूर होगा । रामन्दिर मुद्दे पर विवाद की स्थिति नही होनी चाहिए । आपसी बातचीत से यह मुद्दा हल हो ।  उन्होंने कहा मेरी इस पर कोई निज़ी राय नही है । इसके साथ तीन तलाक पर कहा कि मैं महिलाओं के साथ हूँ ।  उनपर कोई अत्याचार या उत्पीड़न नही होना चाहिए । वहीं अखिलेश यादव पर कुछ भी बोलने से बचते नज़र आये शिवपाल,, और अपने नए दल के बारे में कहा कि अभी मैं समाजवादी हूँ बस ।  भाजपा की चर्चाओं पर कहा कि ये सब मीडिया की मेहरबानी है ।  मीडिया ही ये सब बातें को तूल देती है।  योगीराज में बढ़ते अपराध पर कहा कि घटनाएं बढ़ी हैं , लॉ एंड आर्डर ध्वस्त होता जा रहा है अभी छः महीने इस सरकार पर हम कुछ नही बोलेंगे । साफ है शिवपाल  यादव अब संभल संभल कर बोल रहे है इसीलिए भतीजे अखिलेश और अपनी नई पार्टी को लेकर खामोश रहे और योगी राज पर नाप तौल कर बोले । मुखर रहे तो केवल तीन तलाक पर और इसको लेकर उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की जमकर वकालत की और उनको तीन तलाक से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया ।
loading…





और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *