मदत कर लूटने वाले इस गिरोह से रहिये सावधान , जानिए इनके बारे में




thief died during theft ballia
मानवता के नाम पर सहायता करने के बहाने लाेगाें काे ठगने वाले एक गिराेह के तीन सदस्याें काे सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इस गैंग काे ट्रैस नहीं कर पा रही थी कि, लेकिन एक आम आदमी ( मुखबिर ) ने बड़ा राेल अदा करते हुए इस गिराेह की खबर पुलिस काे दे दी। पुलिस ने जब इस गिराेह के एक सदस्याें काे गिरफ्तार किया ताे पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल यह गैंग ठगी के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है आैर जेल से आने के बाद भी इस गिराेह के सदस्य 100 से अधिक घटना कर चुके थे। एसएसपी सहारनपुर सुभाष चंद्र दुबे ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, पकड़े गए तीनाें सदस्याें में से एक जाे मुख्य आराेपी है राजपाल एटीएम का गार्ड भी रह चुका है आैर एटीएम के बारे में काफी जानकारी रखता है। इसी ने यह गैंग बनाया आैर फिर तीनाें के साथ मिलकर पहले एक घटना की। इस घटना में जब अच्छा पैसा मिला ताे इन्हाेंने गैंग बनाया लिया। 
गैंगस्टर लगाने की तैयारी 
पुलिस सूत्राें काे मुतााबिक, इस गैंग के सदस्य पहले भी जेल जा चुके हैं लेकिन इन्हे आसानी से जमानत मिल गई थी। इस बार इन्हे आसानी से बेल ना मिल सके इसके लिए पुलिस ने तीनाें पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी भी की है।
एेसे करते थे घटना 
पकड़े गए तीनाें अभियुक्त गाैतम, मेनपाल आैर रवि कुमार ने पुलिस काे बताया कि, ये एटीएम में खड़े हाे जाते थे आैर जब काेई एेसा ग्राहक आता था जाे ठीक तरह से एटीएम काे अॉपरेट नहीं कर पाता था ताे ये तुरंत आगे बढ़कर उसे मदद की बात कहते आैर इसी दाैरान एटीएम कार्ड बदल लेते थे। बाद में उसके एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। हर बैंक का एटीएम हाेता था इनके पास | पकड़े गए तीनाें अभियुक्ताें के पास से 22 एटीएम मिलने की बात पुलिस ने कही है। पुलिस ने यह भी बताया है कि, इनके पास अलग-अलग बैंकाें के एटीएम हाेते थे आैर ग्राहक जिस भी तरह का एटीएम लेकर आता था उसी तरह का एटीएम अपनी जेब से निकाल लेते थे आैर बदल लेते थे। 
loading…





और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *