बस्ती में चोर को चोरी पड़ी महंगी, लोगों ने दी ऐसी सजा
बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, चोर की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी और पेड़ में रस्सी से चोर को घण्टों बांधे रखा ,पुलिस सूचना के घण्टो बाद मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को थाने ले गई,ग्रामीणों का कहना है इस चोर ने पूर छेत्र में आतंक मचा रखा है, रात-रात भर लोगों जाग कर पहरेदारी कर रहे हैं,इस से पहले भी पुलिस ने इस चोर को पकड़ा था और थाने ले जाकर छोड़ दिया था,सबसे बड़ा सवाल है की किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है,फिर भी ग्रामीणों ने चोर को पेड़ से रस्सी से बांध कर जनकर धुनाई की, लेकिन जब इसके बारे में एसपी से बात की गई तो एसपी का कहना है
की एक चोर को पकड़ा गया है, लेकिन पेड़ से बांध कर पिटाई के मामले में एसपी ने कहा की ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है,जानकारी करने पर यह वीडियो पूर्व के समय का बताया जा रहा है,इस की भी छानबीन की जा रही है आज ऐसी कोई घटना नहीं हुई,एसपी ने इस वीडियों को कहीं और का पुराना वीडियो बताया,लेकिन यह घटना आज ही हुई है । अब या तो पुलिस मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं या एसओ एसपी से मामले को छिपाने के लिए गलत सूचना दे रहा है,क्योंकि पेड में बंधे चोर और पुलिस लाकप में बंद चोर एक ही कपड़ा पहने हुआ है, वहीं पकड़े गए चोर का कहना है की उस ने एक बोरा चावल चोरी किया था । जिससे गांव वालों ने पकड़ कर पेड़ में बांध कर मारपीट की ।
Report- Rakesh Giri