महिलाओं ने किया आवासीय आबादी में शराब की दुकाने खोलने को लेकर प्रदर्शन





AMBEDKARNAGAR DHARNA

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईवे के किनारे से हटाई जा रही शराब की दुकाने अब आवासीय आवादी वाले इलाके में खुलने से ग्रामीणों का गुस्सा सडको पर फूट रहा है | जिसको लेकर ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है |  ताजा मामला अकबरपुर तहसील क्षेत्र के रगड़गंज बाजार का है| जहाँ पर खोले जा रहे शराब के ठीके के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच- 228 जामकर कर दिया|  इन प्रदर्शनकारियो में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की थी।| हाँथ में डंडा और झाड़ू लिए इन महिलाओं की मांग है कि इस आवादी वाले इलाके में खोले जा रहे शराब ठीके को यहाँ से हटाकर , दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाय |




वही सूचना पर पहुंची अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत करवाया और उनकी मांग का नियमानुसार निस्तारण कराने का आश्वासन दिया | वही एसपी का कहना है कि इस मामले के लिए एसडीएम, सीओ और आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है | जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी| पर इस तरह के मामलों से सवाल उठता है कि क्या  प्रशासन को इतनी भी समझ नहीं हैं कि जब सुप्रीम कोर्ट ने   हाईवे के पास से शराब की दुकाने हटाने का आदेश दिया है तो उसने आवासीय आबादी में दुकाने खोलने को कहाँ हैं ?

Report- Syed Shabi Abbas

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=PU6NKc4S5DY[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *