भोले के भक्त कावरियों ने किया तांडव जरुर देखें

 KAWARIYON KA TANDAV AMBEDKAR NAGAR TRUTHSTODAY
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर सो रहे कावरियां के ऊपर ट्रक चढ़ जाने से एक कावारिये की मौत हो गई . यह घटना उस समय हुई जब पेट्रोल पम्प पर खड़े एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक को बैक कर रहा था . लेकिन ट्रक पीछे लेटे एक कावरियां के ऊपर चढ़ गई जिससे उसकी मौत हो गई .. इसके बाद कावरियों ने जम कर तांडव मचाया | अयोध्या से जल लेकर लौट रहे कावरियों ने सुबह सुबह घटना स्थल के अलावा हर जगह रास्ते को जाम कर जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया | मौके पर पुलिस फ़ोर्स कम होने के कारन कांवरियों ने पुलिस के सामने ही पेट्रोल पंप पर हमला बोल दिया और पूरा पेट्रोल तोड़फोड़ के बाद , वहां खाड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया|
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=ZOvm7lOyk9E[/embedyt]
 

पेट्रोल पंप और गाडियों को जलता छोड़ कावरियों ने कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस चौकी पर भी हमला बोल दिया | वहां मौजूद पुलिस कर्मी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस चौकी में खडी  आधा दर्जन मोटर साइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया | कांवरियों का मन जब इससे भी नहीं भरा तो कावरियों ने पुलिस चौकी पर हमला बोलकर तोड़ फोड़ के साथ लूट पाट भी की | कावरियां इतने उत्तेजित थे की रास्ते में जो भी आया बस हमला बोल दिया , यहां तक की आग बुझाने आ रही फायर बिग्रेड की गाड़ियों पर भी हमला बोल दिया और उसे वापस जान बचाकर जाना पड़ा |  मौके पर मौजूद फ़ोर्स चुप चाप खङी कावरियों का तांडव देखती रही | कम फ़ोर्स होने के कारण 5 घंटे तक कावरियों का तांडव चलता रहा | मौके के हालात को बिगड़ता देखते हुए बगल के जिले बस्ती , सुल्तानपुर , फैज़ाबाद की पुलिस फ़ोर्स के साथ पीएसी के जवानो को बुलाया गया तब जाके हालत पर काबू पाया गया | वही जिलाधिकारी ने बताया की घटना के बाद जिन कांवरियों ने उपद्रव मचाया है कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लिया है उन्हें बक्सा नहीं जायेगा , चिन्हित कर कठोर कारवाही की जाएगी | लेकिन जब सभी उत्पाती कावड़ियो को जाने दिया गया तो आखिर कारवाई होगी किसपर यह बड़ा सवाल है …

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *