भोले के भक्त कावरियों ने किया तांडव जरुर देखें
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=ZOvm7lOyk9E[/embedyt]
पेट्रोल पंप और गाडियों को जलता छोड़ कावरियों ने कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस चौकी पर भी हमला बोल दिया | वहां मौजूद पुलिस कर्मी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस चौकी में खडी आधा दर्जन मोटर साइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया | कांवरियों का मन जब इससे भी नहीं भरा तो कावरियों ने पुलिस चौकी पर हमला बोलकर तोड़ फोड़ के साथ लूट पाट भी की | कावरियां इतने उत्तेजित थे की रास्ते में जो भी आया बस हमला बोल दिया , यहां तक की आग बुझाने आ रही फायर बिग्रेड की गाड़ियों पर भी हमला बोल दिया और उसे वापस जान बचाकर जाना पड़ा | मौके पर मौजूद फ़ोर्स चुप चाप खङी कावरियों का तांडव देखती रही | कम फ़ोर्स होने के कारण 5 घंटे तक कावरियों का तांडव चलता रहा | मौके के हालात को बिगड़ता देखते हुए बगल के जिले बस्ती , सुल्तानपुर , फैज़ाबाद की पुलिस फ़ोर्स के साथ पीएसी के जवानो को बुलाया गया तब जाके हालत पर काबू पाया गया | वही जिलाधिकारी ने बताया की घटना के बाद जिन कांवरियों ने उपद्रव मचाया है कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लिया है उन्हें बक्सा नहीं जायेगा , चिन्हित कर कठोर कारवाही की जाएगी | लेकिन जब सभी उत्पाती कावड़ियो को जाने दिया गया तो आखिर कारवाई होगी किसपर यह बड़ा सवाल है …