गायत्री प्रजापति के घर पर छापा ,कभी भी हो सकती है गिरफ़्तारी !





gaytri prasad prajapati

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गायत्री प्रजापति के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद आज उनके घर पर पुलिस ने छापा मारा। सीओं आलमबाग अमिता सिंह की अध्यक्षा में लखनऊ के गौतम पल्ली थाना की फोर्स के साथ पुलिस ने गायत्री प्रसाद प्रजापति के सरकारी आवास पर छापा मारा है ।अभी तक खामोश बैठी पुलिस ने अमेठी का चुनाव ख़त्म होने के बाद यह कार्यवाही की है | आपको बता दे गायत्री प्रसाद प्रजापति  अमेठी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है और  कल अमेठी में मतदान किया था।




आवास पर गायत्री प्रजापति तो नहीं मिले लिहाजा पुलिस ने वहां मौजूद लोगों ने पूछताछ की | अफसरों ने बताया कि वह जरूरी साक्ष्य जुटाने आए थे। हालाँकि थोड़ी देर रुकने के बाद पुलिस वहां से वापस चली गई। आपको बता दे की सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित महिला  सीजेएम कोर्ट में 164 के तहत अपना बयान दर्ज करा दिया है । जबकि गिरफ्तारी पर रोक के लिए गायत्री प्रसाद प्रजापति ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर रखी है, जिसकी सुनवाई 6 मार्च को होगी।  सूत्रों की माने तो आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी जल्दी हो सकती है। सरकार आवास के साथ ही पुलिस  ने गायत्री प्रसाद प्रजापति के माल एवेन्यू स्थित घर पर भी पुलिस ने छापा मारा है ।

Report- Satyam Mishra

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *