अयोध्या पहुचने के पहले ही काल ने निगल ली 11 जिंदगियां, 16 लड़ रहे है मौत से जंग
अयोध्या पहुंचने से पहले ही काल ने 11 जिंदगियां निगल ली ,जबकि 16 लोग अभी भी अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं । दरअसल सोमवार की सुबह गोरखपुर के खजनी गांव से मुंडन कराने लोग अयोध्या आ रहे थे । उनकी बस जैसे ही खलीलाबाद के पास कांटे गांव के पास पहुंची सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई । दोनों गाड़ियों में स्पीड के चलते टक्कर इतनी जोरदार हुई की बस में बस बैठे यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। दुर्घटना की खबर पाते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त बस से जब घायलों को निकाला गया तब लोगों को पता लगा कि 11 लोगों की मौत हो चुकी है ।बस में सवार 16 अन्य लोग बुरी तरह जख्मी है ।जिन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । कुदरत की भी अजब विडंबना है कि जहां खुशी के ठहाके गूंज रहे थे वही अब मातम की सिसकियां है ।
हमें मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का मुंडन कराने कि मानता परिवार परिवार ने मानी थी । उसी के लिए पिछले सप्ताह से ही तैयारी में लगे थे । रिश्तेदारों को भी मुंडन कराने के लिए अयोध्या चलने के लिए घर बुलाया गया था। गांव के लोग भी साथ ही अयोध्या आ रहे थे । घर से चलते समय महिलाएं सबसे ज्यादा उत्साहित थी । वह बस में बैठते हुए एक दूसरे से पूछ रही थी कि कोई सामान छूट तो नहीं गया। उन्हें क्या पता था अयोध्या पहुंचने से पहले ही 11 लोगों की जिंदगी उनसे छूट जाएगी और जिस लिए वह सामान इकट्ठा कर रही हैं | वहां तक पहुंचने के पहले ही लोग अस्पताल पहुंच जाएंगे ।
हमें मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का मुंडन कराने कि मानता परिवार परिवार ने मानी थी । उसी के लिए पिछले सप्ताह से ही तैयारी में लगे थे । रिश्तेदारों को भी मुंडन कराने के लिए अयोध्या चलने के लिए घर बुलाया गया था। गांव के लोग भी साथ ही अयोध्या आ रहे थे । घर से चलते समय महिलाएं सबसे ज्यादा उत्साहित थी । वह बस में बैठते हुए एक दूसरे से पूछ रही थी कि कोई सामान छूट तो नहीं गया। उन्हें क्या पता था अयोध्या पहुंचने से पहले ही 11 लोगों की जिंदगी उनसे छूट जाएगी और जिस लिए वह सामान इकट्ठा कर रही हैं | वहां तक पहुंचने के पहले ही लोग अस्पताल पहुंच जाएंगे ।
Report- Giri Baba